Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर नगर निगम चुनाव : निकाय चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार...

बीकानेर नगर निगम चुनाव : निकाय चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार में दिग्गजों ने भी झोंकी ताकत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनावों की जंग अब पूरी रंगत पर है,जीत के लिये उम्मीदवारों ने प्रचार में अपने समूची ताकत झोंक दी है, वहीं अपने पार्टी प्रत्याशियों को जीताने के लिये भाजपा-कांग्रेस दिग्गज में मैदान में उतर गये है। इसके चलते रविवार को गंगाशहर के वार्ड नंबर 28 में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा देवी सेठिया के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे केबिनेट मंत्री डॉ.बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल समेत दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्र के लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा को भारी मतो से जीताने का आव्हान किया।

इस मौके पर डॉ.कल्ला ने अपने संबोधन में विकास के लिये कड़ी से कड़ी जोडऩे का आव्हान करते हुए कहा कि नगर निगम चुनावों में कांग्रेस भारी बहुमत से बोर्ड बनायेगी, उन्होने वार्ड के मतदाताओं से आग्रह किया कि पुष्पा देवी सेठिया उर्जावान एवं सेवाभावी उम्मीदवार है जिन्हे भारी मतो से जीत दिलानी है।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : बागियों पर लगाम कसने की तैयारी में भाजपा-कांग्रेस

वहीं उच्च शिक्षामंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि शांतिलाल सेठिया गंगाशहर के कर्मठ एवं कृतव्यनिष्ठ कांग्रेस कार्यकता रहे है, सालों से कांग्रेस की सेवा के कारण पार्टी ने अबकी दफा इनकी धर्मपत्नि पुष्पादेवी सेठिया को पार्टी प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।अब हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि पुष्पा सेठिया को भारी मतो से जीत दिलाकर हमारे कृतव्यनिष्ठ कांग्रेस कार्यकता का मान बढाये।

बीकानेर : आबकारी अफसरों की छूट का बेजा फायदा उठा रहे शराब ठेकेदा

इस मौके पर पुष्पा सेठिया ने कहा कि वार्ड की जनता ने स्नेह से मुझे चुनावी मैदान में उतारा है, मैं वार्ड के विकास और जन समस्याओं के समाधान कोई कसर नहीं छोडूंगी। वार्ड में मिल रहे अपूतभूर्व जन समर्थन से मैं उत्साहित हूं।

बीकानेर : गुलाबी सर्दी के साथ ‘खुराक’ की बिक्री तेज

इस मौके पर पूर्व विधायक रेंवत राम पंवार, पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष हाजी अब्दूल मजीद खोखर, कांग्रेस के युवा नेता कौशल दुग्गड़, समाजसेवी कन्हैयालाल बौथरा, मेघराज सेठिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मगनलाल पाणेचा, डीसी गहलोत, बसंत नौलखा, इन्द्रचंद सेठिया, जयकिशन गहलोत, सुरेन्द्र व्यास, शिवशंकर मारू, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पुगलिया समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

बीकानेर : हत्या के मुलजिम को जेल भेजा

जयपुर-बीकानेर फ्लाइट बंद होने से इनको हो रही है सबसे ज्यादा परेशानी

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular