बीकानेर abhayindia.com केडी होम डिलेवरी सर्विस के ऑफिशियल एप की लॉचिंग रविवार को जेएनवीसी स्थित अग्रवाल भवन में हुई। इस मौके पर अतिथि के रूप में शामिल डॉ हरप्रीत सिंह,व्यवसायी अशोक धारणिया व समाजसेवी रवि सोनी ने कहा कि इस भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में होम डिलेवरी की इस तरह की विश्वसीय सेवा से न केवल ग्राहकों का काम आसान हो गया है।
बल्कि लोगों को मिलने वाली त्वरित सुविधा से समय की बचत भी हो रही है। कंपनी के सीईओ नितेश गोयल ने कहा कि जल्द ही यह सर्विस बीकानेर के अलावा अन्य शहरों में शुरू की जाएगी। गोयल ने बताया कि एप के जरिए ग्राहक की ओर से ट्रोल फ्री नंबर पर फोन करने के आधे घंटे के अन्दर सामान पहुंचाने की व्यवस्था है। नितेश ने दावा किया है कि यह इंडिया की पहली ऐसी मोबाइल ऐप होगी,जो कि सिर्फ तीन आसान क्लिक करने से ही आपके ऑर्डर को बुक कर देगी।
वर्तमान में बीकानेर शहर के करीब 480 दुकानदार इस सर्विस का फायदा उठा रहे है। हमारा उद्देश्य है की निकट भविष्य में ही बीकानेर शहर के करीब 3000 दुकानदारों को हमारी सर्विस के साथ जोड़ा जाएगा। इनमें सभी प्रकार की सब्जियां,दवाईयां,ग्रोसरी,खाद्य सामग्री,कोल्ड ड्रिग्स,ज्यूस,स्टेशनरी,लाइफ स्टाइल से संबंधित सामान की होम डिलेवरी की जाती है। इसमें ग्राहक की ओर से किसी दुकान विशेष में की गई शांपिग से लेकर किसी प्रकार के पार्सल की डिलेवरी शामिल है। बिना कमीशन के टू व्हीलर डिलेवरी टीम के माध्यम से शॉपिग व पार्सल को ग्राहक के घर व दुकान तक पहुंचाया जाता है।