








बीकानेर Abhayindia.com भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर सोमवार को विभिन्न संगठनों, संस्थाओं ने श्रद्धांजलि देकर उनका स्मरण किया। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हर व्यक्ति को समानता का अधिकार प्रदान किया। समाज सुधारक के रूप में वे अमर रहेंगे। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, तेजाराम राव, शंभु गहलोत, घनश्याम रामावत, रमेश सैनी, महेंद्र रामावत, नवरत्न सिसोदिया व शिवशंकर मारु मौजूद रहे।
वहीं बीएसएनएल कार्यालय में भी इस अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। बीएसएनएल बीकानेर के जोन महाप्रबंधक एन.राम ने कहा कि डॉ.अम्बेडकर के विचारों को अमल में लाकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। अभियंता मनोज कुमार चौहान ने कहा कि भीम राव अम्बेडकर समाज सुधारक हुए है। वंचितों और महिलाओं को समाज मे समानता का दर्जा दिलाने में डा अम्बेडकर का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जितेन्द्र चिनियां, मदन पूरी, महेश व्यास व के गुलाम हुसैन ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया ।





