बीकानेर abhayindia.com संगीत कला के कलाकार अमरचंद पुरोहित की स्मृति में तीन दिवसीय अमर कला महोत्सव 6 मार्च से आयोजित किया जाएगा।
कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार व विरासत संवर्धन संस्थान बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में कल्पना संगीत एवं थियेटर संस्थान, बीकानेर की ओर से होने वाले प्रथम ‘अमर कला महोत्सव’ गंगाशहर बस स्टैण्ड के समीप स्थित टीएम ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
आयोजन समिति के सुनीलम ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कला, साहित्य, लोक संस्कृति के तमाम पहलुओं से जुड़े कार्यक्रम होंगे। इसमें नाटक, मूर्तिकला व चित्रकला प्रदर्शन, गजल संध्या, नाट्य संवाद कार्यक्रम होंगे। इसमें बीकानेर, जयपुर के अलावा बड़ौदा, नई दिल्ली के कलाकार भी अपनी भागीदारी निभाएंगे।