Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingबीकानेर: सख्ती को लेकर भेदभाव का आरोप, चिकित्सकों की कलक्टर से शिकायत...

बीकानेर: सख्ती को लेकर भेदभाव का आरोप, चिकित्सकों की कलक्टर से शिकायत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गजनेर रोड स्थित एक क्लिनिक पर प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध किया है।

सचिव डॉ.एसएन हर्ष ने इस संबंध में जिला कलक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की है। इसमें आरोप है कि गजनेर रोड स्थित एक क्लिनिक में चिकित्स मरीजों का उपचार कर रहे थे, बाहर मरीजों की कतार थी, उसे देखकर एसडीएम ने कोरोना दिशा-निर्देशों की पालना की अवहेलना बताकर उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया दिया।

क्लिनिक को सील कर दिया गया है। इतना ही नहीं, डॉक्टर को गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर क्लिनिक वापस खुलवाने की मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रोष जताते हुए कहा कि इस आधार पर तो सरकारी व गैर सरकारी सभी अस्प्ताल, क्लिनिक एक्स रे सेन्टर भी कार्रवाई हो सकती है?

हर्ष ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कोविड महामारी में सभी तरह के चिकित्सक मनोयोग से मरीज की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में प्रशासन की यह कार्रवाई करना संतोषजनक नहीं है। एसोसिएशन ने कलक्टर से उक्त क्लिनिक को खुलवाने की गुहार लगाई है।

चिकित्सकों में रोष…

एसोसिएशन से जुडे चिकित्सकों ने कहा है कि इस तरह का व्यवहार असहनीय है। एक सेवानिवृत डॉक्टर विपरीत परिस्थितियों में भी काम कर रहा है, फिर भी उस पर कार्रवाई की जा रही है।

सफाई दें तो उन पर जुर्माना जड़ दिया। वो भी दो गुना ज्यादा। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह बिट्ठू ने कहा है कि इस संबंध में चिकित्सकों का दल जिला कलेक्टर से मिलकर नाराजगी जताएगा। जो लोग बिना मास्क हैं, उन पर कार्रवाई करने के बजाय डॉक्टर पर कार्रवाई करना अनुचित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular