








बीकानेर abhayindia.com सौर चेतना संस्थान की ओर से संचालित विमंदित पुनर्वास गृह सेवा आश्रम में बुधवार को उज्जैन निवासी ज्योति को उसके पिता और भाई को सुपुर्द किया गया।
ज्योति को लगभग तीन महीने पहले बाल कल्याण समिति के आदेश से सेवा आश्रम में प्रवेश दिया गया था। ज्योति को उसके परिजनों से मिलवाने में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार एवं काउंसलर अनुराधा पारीक का विशेष सहयोग रहा। लंबे समय बाद अपने परिजनों से मिलने पर वह बेहद प्रसन्नचित थी, तो उसके पिता और भाई की आंखें भी नम हो गई।
सेवा आश्रम की ओर से इस वर्ष अब तक 8 जनों को उनके घर में पुनर्वास करवाया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह, सरोज जैन, हर्षवर्धन सिंह भाटी, आई दान, नारी निकेतन अधीक्षक शारदा चौधरी, मनोज कुमावत उपस्थित रहे।





