बीकानेर abhayindia.com शहर की ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद में सोमवार को ट्रेफिक पुलिस की गाड़ी एडीएम कार्यालय पहुंची। पुलिस ने जैसे ही वहां से वाहनों को उठाने की कार्रवाई की तो कुछ कार्मिकों ने एडीएम सिटी सुनीता चौधरी को इसकी इत्तला देकर कार्यवाही रोकने को कहा। इस पर एडीएम सिटी ने बाहर आकर यातायात कर्मियों को वाहन न उठाने की हिदायत दी, लेकिन ट्रेफिक में तैनात होमगार्ड ने एडीएम सिटी को कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है।
ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही की चर्चा कचहरी परिसर पर कौतुहल का विषय बन गया कि एडीएम के कहने के बाद भी ट्रेफिककर्मियों ने कार्यवाही नहीं रोकी और जिला कलक्टर कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों के बेतरतीब खड़े वाहनों को उठा लिया।
आपको बता दें कि जिला कलक्टर कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों को पास में स्थित मैदान में वाहन खड़ा करने के लिये कहा हुआ है, लेकिन यहां से वाहन चोरी की घटनाओं के डर से कार्मिकों ने एडीएम ऑफिस परिसर में ही अपने वाहन खड़े करने शुरू कर दिए। इसकी देखादेखी यहां आने वाले परिवादी और आमजन भी वाहन पार्किंग करने लगे।
तान्हाजी, पानीपत और पद्मावत के बाद अब “महाराणा प्रताप” की तैयारी…
अबकी बार बसंत पंचमी को खास बनाएगी ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दो दिन मनेगी