







बीकानेर abhayindia.com सात साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को महाजन पुलिस ने कल रात गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर के भोजासर पुलिस थाना क्षेत्र चाडी निवासी उर्जाराम पुत्र पुराराम जाट (36) के खिलाफ विभिन्न थानों में २२ प्रकरण दर्ज है, इसमें हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम सहित प्रकरण शामिल है। उक्त आरोपी हिस्ट्रीशीटर है।
बीते 7 साल से फरार चल रहा था। उसे महाजन पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। इस टीम में मदनलाल, भागीरथ, रमेश कुमार, विकस शामिल थे।



