







बीकानेर Abhayindia.com सावन माह में शहर में कई स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन के अनुष्ठान चल रहे हैं। रविवार को पूर्णाहुति होगी। नत्थूसर गेट बाहर स्थित राजरंगो की बागेची स्थित रतनेश्वर महादेव मन्दिर में 21 जोड़ों ने शनिवार को अभिषेक पूजन किया। पंडित नारायण दास व्यास के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंगों का अभिषेक किया गया, इस दौरान 11 वेदपाठी ब्राह्मणों ने मन्त्रोचार किया। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में पंडित हरिनारायाण व्यास, सुनील कुमार जोशी, विनोद कुमार किराडू, गोविन्द पुरोहित, वरूण नारायण व्यास, तरूण नारायण व्यास, विजय कुमार व्यास, गोविन्द सेवग, हार्दिक सेवग आदि ने भागीदारी निभाई।
बीकानेर : आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष रांका ने किया अभिनन्दन
बीकानेर Abhayindia.com भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने शनिवार को आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान नैतिकता का शक्तिपीठ पहुंचकर भावांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन के सूत्रधार थे। अणुव्रत लोगों में नैतिकता जगाने का आन्दोलन था।
धर्म, दर्शन, कला, साहित्य और संस्कृति के प्रतिनिधि ऋषि-पुरुष की पुण्यस्थली पर आकर सौभाग्यशाली मानता हंू। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि आचार्य तुलसी का संवाद, साहित्य, साधना, सोच, सपने और संकल्प सभी मानवीय-मूल्यों के उत्थान और उन्नयन से जुड़े थे जिनका हर संवाद संदेश बन गया।
आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका व तेरापंथी सभा अध्यक्ष अमरचन्द सोनी ने वहां स्थित पुस्तकालय का अवलोकन करवाया। महामंत्री हंसराज डागा ने बताया कि प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को जैन पताका पहना कर तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
महिला मंडल ने की गीतिका प्रस्तुत…
गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका के नेतृत्व में गीतिका प्रस्तुत कर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान जेठमल बोथरा, डॉ.पीसी तातेड़, दीपक आंचलिया, तेयुप अध्यक्ष विजेन्द्र छाजेड़, किशोर मंडल संयोजक कुलदीप छाजेड़, कन्या मंडल संयोजिका योगिता भूरा आदि उपस्थित रहे।
बीकानेर : टैक्सी में छूटा गहनों से भरा बैग, पुलिस ने दिखाई तत्परता, 24 घंटे में मालिक को किया सुपुर्द …
बीकानेरAbhayindia.com एक व्यक्ति शुक्रवार को चार लाख रुपए के गहनों से भरा बैग टैक्सी में भूल गया। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटें में उसे बरामद कर मालिक को सुपुर्द कर दिया।
हैड कॉस्टेबल विनोद कुमार भांभू से मिली जानकारी के अनुसार लूणकनसर के खोखराना निवासी महेन्द्र खान पुत्र सही खान शुक्रवार शाम छह बजे अपने गांव से बीकानेर आया था, यह व्यक्ति तीर्थम्भ चौराहे से टैक्सी में बैठा और उदासर फांटे पर उतरा। इस दौरान उसे याद आया कि वह अपना बैग टैक्सी में ही भूल गया।
उस बैग में करीब चार लाख रुपए के जेवरात थे। महेन्द्र खान ने इस संबंध में व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि बैग में सोने की तीन अंगुठियां, नोजपीन, दो मादलिया, सोने की कंठी, नथ, चांदी की बिछया, पायल व पांच हजार नकद रुपए सहित करीब चार लाख रुपए के गहने थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए २४ घंटें के भीतर शनिवार शाम को पजाबगिरान मोहल्ला निवासी टैक्सी चालक से वह बैग बरामद कर लिया। इसके बाद उसके मालिक महेन्द्र खान को बुलाकर थाना प्रभारी अरविन्द्र भारद्वाज की मौजूदगी में उसे सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने पुलिस टीम की सराहना की।
इनकी रही सक्रियता
व्यास कॉलोनी थाने के हैड कांस्टेबल विनोद भाम्भू और कांस्टेबल अमित मीणा ने सक्रियता दिखाते हुए टैक्सी चालक को ढूंढ़ निकाला।
बीकानेर : विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश, कलक्टर ने किया निरीक्षण
बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को नगर विकास न्यास के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। मेहता ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के चारों ओर बन रहे साइक्लिंग ट्रेक का मुआयना किया। साथ ही इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 2 किलोमीटर लम्बे ट्रेक से स्थानीय नागरिकों और साइक्लिंग के शौकीन लोगों को लाभ होगा।
उन्होंने रविन्द्र रंगमंच परिसर में बन रहे मसाला चौक और ओपन थिएटर का अवलोकन किया एवं बताया कि मसाला चौक में हैरिटेज लुक की 17 दुकानें बनेंगी। इनमें बीकानेर के परम्परागत उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। साथ ही यहां बनने वाले ओपन थिएटर से कला, संस्कृति की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने गांधी कॉर्नर का अवलोकन भी किया एवं यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा शीघ्र लगवाने तथा अतिरिक्त लाइटें लगवाने का निर्देश दिए। पब्लिक पार्क परिसर में बन रहे शहीद स्मारक का अवलोकन किया तथा यहां साइड फुटपाथ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम परिसर में टेनिस कोर्ट निर्माण स्थल का अवलोकन किया तथा कहा कि स्टेडियम में विभिन्न सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने वृद्धजन भ्रमण पथ में नवनिर्मित एडवेंचर विंग का मुआयना भी किया। इस विंग में वॉल क्लाइंबिंग, स्टेप जंप, टार्जन स्विंग, मंकी क्रॉलिंग, टलन क्रॉसिंग, टायर वाल, नेट ट्रैवर्स, वी ब्रिज आदि बनाए गए हैं। इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता तथा अभियंता भव्यदीप मौजूद रहे।
शिक्षा : पदस्थापन के लिए प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग 23 से, निदेशालय में होगी
बीकानेर Abhayindia.com व्याख्याताओं से पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों का जल्द ही पदस्थापन होगा। इसके लिए शिक्षा निदेशालय में 23 अगस्त से काउंसलिंग होगी। इस संबंध में सहायक निदेशक कार्मिक मनीष कस्वां ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार 23 से 26 अगस्त तक निदेशालय के शिविर भवन में होने वाली काउंसलिंग के लिए 18 कार्मिक-अधिकारियों की ड्यूटी काउंसलिंग में निर्धारित की है।
कोरोना : बीकानेर में शनिवार को रही राहत…
बीकानेर Abhayindia.com कोरोना को लेकर जिले में शनिवार को राहत रही। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार शनिवार को 444 सेम्पल हुए थे, इसमें रिपोर्ट शून्य रही। एक भी नया संक्रमित सामने नहीं आया है, लेकिन वर्तमान में एक्टिव केस 4 है। इस स्थिति में सावधानी जरूरी है।
21 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…
कुल सेम्पल- 444
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 4
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 4
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-00
रेलवे : किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, फिरोजपुर मंडल में रहेगा असर
बीकानेर Abhayindia.com उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जालंधर कैंट – चिहेरू स्टेशनों के मध्य किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार इस रेलखंड में किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह ट्रेन रद्द रहेगी। इसमें ट्रेन संख्या 02422, जम्मूतवी-अजमेर स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त को जम्मू तवी से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02421, अजमेर – जम्मू तवी स्पेशल रेलसेवा जो 21 अगस्त को अजमेर से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04646, जम्मू तवी – जैसलमेर स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त को जम्मू तवी से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी।
बीकानेर : इस बार भद्रा रहित पूर्णिमा, राखी के लिए दिनभर रहेगा श्रेष्ठ, बाजारों में पर्व की रौनक
बीकानेर Abhayindia.com रक्षा बंधन का पर्व रविवार को हषोल्लास के साथ मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक दिख रही है। वहीं इस बार संयोगवश रविवार को भद्रा रहित पूर्णिमा है। पंडि़त राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार भद्रा नहीं होने से इस बार राखी बांधने के लिए पूरा दिन श्रेष्ठ रहेगा। सुबह से लेकर दिनभर शुभ है। वहीं पूर्णिमा होने के कारण तालाबों पर श्रावणी कर्म होगा। आस्थावान लोग श्रावणी करेंगे।
बच्चों को लुभा रहा छोटा भीम…

राखियों से बाजार अट गए हैं। राखी विक्रेता रमेश कुमार, सरिता देवी के अनुसार बच्चों के लिए इस बार भी कुछ खास राखियां आकर्षित कर रही है। छात्रा प्रीति के अनुसार इस बार बच्चों की राखियां काफी सुन्दर है। वहीं सानू, गुनगुन, पीकू, दीपिका सोनू सहित बच्चों को भी यह राखियां लुभा रही है। मुख्य तौर पर छोटा भीम, डोरीमोन, स्पाइडर मैन, लाइटिंग की राखी, स्टोन, रेशमी धागों की राखी के साथ ही बड़ों के लिए पारम्परिक राखियां भी बाजारों में उपलब्ध है। केईएम रोड, बड़ा बाजार, स्टेशन रोड, कोटगेट, मोहता चौक, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, गोगागेट, जेलरोड, व्यास कॉलोनी, मुरलीधर सहित शहर में कई क्षेत्रों में इन दिनों राखियों की स्थायी व अस्थायी दुकानें सजी है।
इनमें अलग-अलग रंग, डिजाइन की राखियां, कोलकाता, दिल्ली, जयपुर, बीकानेर निर्मित राखियां लुभा रही है। कई बहिनों ने अपने वीर के लिए घरों में ही राखियां तैयार की है, जो बेहद सुन्दर है।
मुफ्त सफर का तोहफा…
रक्षा बंधन के दिन महिलाओं को रोडवेज की बसों में निशुल्क सफर का तोहफा मिलेगा। रोडवेज बसों में बहिनों के लिए शनिवार रात 12 बजे से ही निशुल्क सफर की सुविधा शुरू हो जाएगी, वातानुकुलित, वोल्वो बसों को छोड़कर एक्सप्रेस व साधारण सभी बसों में महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेगी। बीकानेर आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा के अनुसार सुबह पहली बस 4:45 बजे रवाना होती है। दिनभर आने-जाने वाली सभी बसों में महिलाएं निशुल्क सफर कर सकेगी। यह सुविधा रविवार रात 12 बजे तक रहेगी।
बीकानेर : त्योहारों पर अनुठी पहल, खंडेलवाल मिष्ठान भंडार ने स्थपित किया गिफ्ट मार्ट…
बीकानेर Abhayindia.com रक्षा बंधन सहित तीज-त्योहारों को देखते हुए ख्ंडेलवाल मिष्ठान भंडार ने अपने उपभोक्ताओं के लिए विशेष पहल की है। अब तीज-त्योहर पर एक ही छत के नीचे गिफ्ट पैक में मिठाई, नमकीन, ड्राईफु्रट सहित कई तरह के आइटमों की वृहद रेंज मिलेगी।
भुट्टा चौराह पर स्थित खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के प्रसिद्ध प्रतिष्ठा में इन दिनों रक्षा बंधन और बड़ी तीज व त्योहारों को देखते हुए प्रतिष्ठान के भूतल में एक गिफ्ट मार्ट ही स्थापित कर दिया है। ताकि किसी भी ग्राहक को असुविधा नहीं हो। उन्हें अपनी पसंद की हर प्रकार वैराइटीज एक ही स्थान पर वाजिब दामों में मिल सके।
प्रतिष्ठान के निदेशक योगेश रावत के अनुसार गिफ्ट मार्ट पर आप स्पेशल गिफ्ट पैकिंग में ड्राई फू्रट, चॉकलेट,स्वीट्स उपलब्ध कराई गई है। श्री खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के भूतल में पूरी रेंज स्थापित की गई है ।निदेशक के अनुसार यह अपनी तरह का पहला गिफ्ट मार्ट है, जहां पर मिठाइयों के अलावा ड्राई फू्रट व चॉकलेट आदि को आप कस्टमाइज भी करवा सकते हैं ।
शुगर फ्री आइटम…
रावत ने बताया की रक्षाबंधन पर स्पेशल शुगर फ्री स्वीट,काजू कतली व शुद्ध देशी घी से निर्मित मिठाइयां एवं नमकीन भी गिफ्ट के लिए उपलब्ध रहेगी। त्योहारों के सीजन को देखते हुए खंडेलवाल मिष्ठान भंडार को पूरी तरह से रिनोवेट किया गया है। ताकि ग्राहकों को सुविधा रहे।
जयपुर-सूरतगढ़ और दिल्ली सराय रोहिल्ला में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी…
बीकानेर Abhayindia.com रेल यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने जयपुर-सूरतगढ़ और दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर स्पेशल ट्रेन में कोच की बढ़ोत्तरी की गई है। ताकि त्योहारों पर यात्रियों को राहत मिल सके। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन में 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
ट्रेन संख्या 09719, जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन में जयपुर से 21 व 22 अगस्त को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
ट्रेन संख्या 02488, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 22 अगस्त को 02 शयनयान कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।



