Thursday, November 14, 2024
Hometrendingबीकानेर : बुजुर्ग पर सरेआम कातिलाना हमला, दिन दहाड़े हुई वारदात से...

बीकानेर : बुजुर्ग पर सरेआम कातिलाना हमला, दिन दहाड़े हुई वारदात से मची खलबली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com खेत के विवाद को लेकर खूनी रंजिश के चलते मोटर साइकिलों पर सवार होकर आये आधा दर्जन युवकों ने गुरूवार सुबह सरेआम कातिलाना हमले की वारदात को अंजात देते हुए एक बुजुर्ग काश्तकार को धारदार हथियारों से जख्मी कर दिया,वारदात के दौरान हमलावरों ने बुजुर्ग के लड़के को घेर कर मारने का प्रयास किया लेकिन उसने भाग कर अपनी जान बचा ली।

दिन दहाड़े हुई खूनी वारदात से मौके पर सनसनी फैल गई और सूचना मिलने के बाद बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात में तलवार और चाकूओं के वार से बुरी तरह जख्मी हुए रानी बाजार चौपड़ा कटला निवासी बुजुर्ग किसान बुधराम विश्रेाई पुत्र लेखराम को ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया है। वारदात के बाद हमलावर मौके पर तलवारें लहराते हुए भाग गये।

बीकानेर : कल है 6 दिसंबर, अलर्ट मोड में पुलिस

वारदात में जख्मी 65 वर्षीय बुधराम विश्रोई ने बताया कि गुरूवार सुबह मैं अपने लड़के रवि के साथ भरूपावा में खेत संभालने जा रहा था, तभी शोभासर चौराहे पर बाईकों पर हथियारों से लैस होकर आये हमारे खेत पड़ोसी जमालदीन के लड़के हसन अली, मुराद अली समेत चार अन्य जनों ने मेरे ऊपर तलवार और चाकूओं से हमला कर दिया, अचानक हुए खूनी हमले में मेरे लड़के ने दौड़ कर अपनी जान बचाई, उसे मारने की लिये हमलावर पीछे दौड़े।

बीकानेर : रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, पीबीएम में टलते रहे ऑपरेशन, खाली हो रहे वार्ड

बीच बचाव करने आये लोगों को भी हमलावारों ने हथियार दिखा कर भाग दिया। पुलिस के मुताबिक तलवार के वार से बुधराम का एक हाथ कट गया है, वहीं पीठ में चाकूओं की गंभीर चोटें आई है। उसने अपने बयानों में बताया कि भरूपांवा में खेत विवाद के चलते हमलावर मेरा और लड़के का कत्ल करने के इरादे से ही हथियारों से लैस होकर आये थे।

बीकानेर : पंचायती राज चुनावों की गहमा गहमी शुरू, दावेदारों को आरक्षण की लॉटरी का इंतजार

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 5000 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें पूरी जानकारी

ईसीबी में 3 माह से वेतन का संकट, शिक्षक नौ से करेंगे कार्य बहिष्‍कार

बीकानेर : बागियों को गले लगाया, अब भितरघातियों पर कार्यवाही में जुटी भाजपा-कांग्रेस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular