बीकानेर abhayindia.com नयाशहर थानान्तर्गत नत्थूसर बास में रहने वाली महिला ज्योति सांखला (40) का तीन माह बीत जाने के बाद भी कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है। इससे चिंतित परिवारजनों ने अब ज्योति के बारे में सूचना देने पर इनाम घोषित किया है। इनाम की राशि एक लाख रुपए घोषित की गई है।
जानकारी के अनुसार नत्थूसर बास निवासी प्रदीप सांखला की पत्नी ज्योति सांखला (40) गत 19 जुलाई को सुबह करीब 5 बजे अपने घर से लापता हो गई। उसकी गुमशुदगी परिजनों ने नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज करवाई, लेकिन ज्योति का अभी तक कहीं पर सुराग नहीं लग सका है।
लापता महिला ज्योति की लंबाई पांच फीट तथा रंग गोरा है। किसी के पास ज्योति के बारे में जानकारी हो तो इन मोबाइन नम्बरों 7877324895, 6350413199, 9950484806 पर संपर्क कर सूचना की जा सकती है।
दीपावली पर भी देख लो सिस्टम की अंधेरगर्दी, रोड लाइटें गुल, हाईमास्ट भी…
दीपावली से पहले गहलोत सरकार देगी 8 लाख कर्मचारियों को ये तोहफा…