Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : बीमार महिला की हमदर्द बनी असहाय संस्था, उपचार के...

बीकानेर : बीमार महिला की हमदर्द बनी असहाय संस्था, उपचार के लिए पहुंचाया पीबीएम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com रेलवे स्टेशन पर रविवार रात को बेसुध मिली एक महिला को असहाय संस्था के कार्यकर्ताओं ने जीआरपी की मदद से पीबीएम में भर्ती कराया। संस्था के राजकुमार खडग़ावत के अनुसार यह महिला रात को बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 के पास बेसुध हालात में मिली थी, उसके साथ एक १0 माह की बच्ची भी थी।

इस दौरान रैन बसेरे के सेवादार इनायत अली ने असहाय सेवा संस्थान के सेवादार ताहीर हुसैन को अवगत कराया। इसके तुरंत बाद सेवादार रामा भाई एम्बुलेंस लेकर पहुंचे, इसमें राजकुमार ख्डग़ावत, यश परिहार आदि शामिल थे। संस्था के सदस्य जीआरपी थाना अधिकारियों व उपस्थित अन्य सदस्यों की निगरानी में ही पीबीएम पहुंचाया, जहां पर मां और बच्ची दोनों को चिकित्सकों को दिखाया।

उपचार के दौरान महिला को होश आ गया है। अब महिला व बच्ची दोनों स्वस्थ है। महिला जोधपुर के बालोतरा स्थित हीरा बाग ढाणी निवासी है, इसका नाम काली है और उसके पति का नाम कालू है। महिला बीते कुछ दिनों से बीकानेर मे ही अपना जीवन यापन कर रही है।

इसके इलाज में सहयोग करने में मां का आंचल संस्था की मंजू गोस्वामी, तेजू,असहाय सेवा संस्थान के सेवादार ताहीर हुसैन, मोहम्मद जुनैद, रमजान,खाजू मो.,यश परिहार, भरत मारू आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular