Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की 34 रामावि हुए क्रमोन्नत, बजट घोषणा...

बीकानेर : श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की 34 रामावि हुए क्रमोन्नत, बजट घोषणा का त्वरित क्रियान्वयन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर abhayindia.com राजस्थान बजट घोषणा के तहत राज्य के समस्त 3825 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा की थी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया की 23 फरवरी सीएम गहलोत ने राजस्थान बजट घोषणा 2022 के अन्तर्गत राज्य के समस्त 3825 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा की थी।

शिक्षा विभाग के ग्रुप-1 ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक माह के भीतर ही स्वीकृति आदेश भी जारी कर दिए हैं। इनमें 395 बालिका विद्यालय एवं 3433 सामान्य विद्यालय है। इन सभी विद्यालयों में आगामी सत्र 2022-23 में कक्षा 11 व 12 में प्रवेश शुरू हो जाएगा।

ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया की श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के 34 में से 31 सामान्य माध्यमिक विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुए है। इनमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय 15 सी.डब्ल्यू.बी. चारणवाला, 6/8 संतोष नगर, आर.डी. 961 मेन नहर मिठ?िया, ईश्वरपुरा, बेरादेदावतान, भूरासर, छीला कश्मीर, देवड़ो की ढाणी, फूलासर छोटा, गंगापुरा पिलाप, गोलरी, बांगड़सर, जग्गासर, कांकेलान भेलू, खारिया पातावतान, कोलासर पश्चिम, लोहिया, मढ़, माधोगढ़, मिंयाकौर, नैणिया, नारायणसर, पाबूसर पश्चिम, पेेंथड़ो की ढाणी, रणधीसर, शरह लवायत, शिम्भू का भुर्ज, केसरदेसर बोहरान, सुरधना चौहानान, बच्छासर एवं रा.मा.वि. गीगासर और 03 बालिका विद्यालय रा.बा.मा.वि. गजनेर, खारी चारणान एवं कोलासर शामिल है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला का आभार व्यक्त किया है।

ग्रामीणों ने बताया ऐतिहासिक

श्रीकोलायत क्षेत्र में एक साथ 34 माध्यमिक विद्यालयों के क्रमोन्नयन को क्षेत्रवासियों ने ऐतिहासिक बताते हुये कहा की इससे इन सभी गावों के हजारों विद्यार्थियों को अपने ग्राम स्तर पर ही उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त हो पायेगी। यह गरीब अभिभावकों तथा विशेष रूप से छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके लिए उन्होंने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular