







बीकानेर Abhayindia.com जिले में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट में 24 नए मरीज सामने आए हैं।
ये 24 नए मरीजों में गंगाशहर बोथरा चौक से 6, तिलक नगर के के कॉलोनी से 6, एम पी कॉलोनी 1, पुगल रोड 2, खजांची मौहल्ला से 2, फोर्ट से 1, रानीसर वेल से 1, नोखा से 2, लूनकरनसर से 1, छतरगढ़ से 1 और डूंगरगढ़ से 1 कोरोना मरीज मिले हैं।



