बीकानेर Abhayindia.com नोखा थाना पुलिस ने धोखाधङी से बैंक खाते से 45,55,000 रुपये आनलाइन निकाल कर ठगी करने के आरोपी अरुण नवलखा जैन निवासी नोखा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने परिवादी के खाता से निकाले गये पैसो में से 45,25,000 रुपये पुलिस ने अलग–अलग खातों में होल्ड करवाये थे। आरोपी अरुण नवलखा से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
यह है मामला : परिवादी हरिकिशन पुत्र बुलाकीदास उम्र 56 साल निवासी देशनोक हाल व्यापार नोखा ने 08.06.2023 को रिपोर्ट पेश की कि मेरा खाता B.O.B. बैंक बाबा छोटुनाथ स्कुल के सामने नोखा मै मेरी फर्म मारुती ई सर्विसेज का C.C A/C है जिसका खाता संख्या xxxxxxxxxxx 145 व xxxxxxxxxxx 039 जिसमें Bank का Loan चल रहा है जिसको चुकता करने के लिये मैने 01.06.2023 से 08.06.2023 तक लगभग 50 लाख रुपए जमा करवाये। आज बैंक में जाकर खाता चैक किया तो बैंक वालों ने 5-10 मिनट चैक करने के बाद कहा पैसे किसी ने धोखाधड़ी करके खाते से online निकाल लिये। ये सुनते ही मै होश खो बैठा। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच रमेश कुमार उनि (प्रो) के सुपुर्द की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन व दीपक कुमार शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व मुकेश कुमार सोनी आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीगण की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम : ईश्वर प्रसाद पुनि, रमेश कुमार उनि (प्रो.), हरिनाथ कानि, कैलाश गिला कानि पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।
आज का राशिफल (30 जून, शुक्रवार) : कई राशियों के जातकों की उलझनें होंगी खत्म
चातुर्मास में करने चाहिए ये खास उपाय, देव होंगे प्रसन्न, आपकी समस्याएं हो जाएंगी खत्म
मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश 1 जुलाई को, 5 राशियों के जातकों के जीवन में होगा “मंगल ही मंगल”
शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्ले-बल्ले
अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…
बुधादित्य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ
अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण