बीकानेर Abhayindia.com नोखा थाना पुलिस ने चोरी का सामान सोने-चांदी के आभूषण खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अनुसार, करीब एक साल पूर्व नकबजन महावीर भार्गव व सुरेशसिंह उर्फ सूर्या ने सूने मकान में रैकी कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर जेवरात आरोपी रामदयाल सोनी को बैचे थे। प्रकरण में तीनों आरोपियों महावीर भार्गव, सुरेश सिंह उर्फ सूर्या व रामदयाल सोनी से चोरी किये गये चांदी के आभूषण व 1,00,000 रुपये नगद बरामद किये गये।
घटना का विवरण : भीखाराम पुत्र दुलाराम जाति सुथार उम्र 72 साल निवासी वार्ड नं. 21 काकरियां चौक ने थाने में रिपोर्ट दी कि 29.01.2022 को अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर बंद करके अपने लडके के पास मुम्बई चला गया था। दिनांक 16.02.22 को वापिस आया तो मेरे घर के गेट के ताले टूटे हुए थे तथा सारे कमरों के ताले टूटे हुए थे अलमारी का दरवाजा खुला पडा था। अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे घर में घुसकर ताले तोडकर नगदी सोने चांदी के आभूषण व कागजात चोरी करके ले गये। मामले की जांच एएसआई राजूराम को सौंपी गई।
प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौत मके निर्देश व सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी नकबजनी की वारदातों में अज्ञात चोरों की तलाश की गई। इस दौरान गैंग का पर्दाफाश कर नोखा में चम्पालाल लाहोटी के मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी महावीर भार्गव, सुरेशसिंह उर्फ सूर्या व रामदयाल सोनी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण महावीर भार्गव, सुरेशसिंह उर्फ सूर्या व रामदयाल सोनी से चोरी किये गये चांदी के आभूषण व 1,00,000 (एक लाख) रूपये नगदी बरामद किये गये।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम : ईश्वर प्रसाद पुनि, भोलाराम उनि, राजूराम सउनि, सौभाग्यसिंह सउनि, कैलाश विश्नोई कानि, सुरेश कुमार हैड कानि, गणेशाराम डीआर, बलवीर कानि, पवनसिंह, पुखराज डीआर पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर।