








बीकानेर Abhayindia.com उत्तर रेलवे के हापुड़-गाजियाबाद रेल खंड पर बन रहे सीमित ऊंचाई के पुल के कार्य के कारण 27.05.2023 को लालगढ़ से चली गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग होकर संचालित होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार, ये ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गाजियाबाद- पिलखुआ-हापुड़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-टपरी- हिंडन केबिन -रुड़की-मुरादाबाद होकर संचालित की जाएगी।





