जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह मामला नगर निगम पशु चिकित्सा अधिकारी ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में दर्ज कराया है। साथ ही विधायक सराफ के बेटे के खिलाफ भी एक अन्य मामले में बजाज नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
बजाज नगर थानाप्रभारी ने बताया कि मालवीय नगर क्षेत्र के भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर सोमवार रात राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। मालवीय नगर क्षेत्र में अवैध डेयरियों पर जयपुर नगर निगम के एक दल द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ सराफ ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया था।
…इसलिए जस्सूसर गेट क्षेत्र का बाजार हो रहा धुआं-धुआ, देखें वीडियो
टैलेण्ट हंट मय स्कोलरशिप परीक्षा ‘सिन्जीनियस’ 31 मार्च को, अभी रजिस्ट्रेशन…