Saturday, December 21, 2024
Hometrendingविजयदशमी पर बेरोजगारों को बड़ा उपहार, 15 विभागों में होगी 60 पदों...

विजयदशमी पर बेरोजगारों को बड़ा उपहार, 15 विभागों में होगी 60 पदों पर भर्तियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान की भजनलाल सरकार ने विजयदशमी पर बेरोजगारों को बड़ा उपहार दे दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आगामी जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक राजस्थान में 60 हजार से अधिक सरकारी नौकरी दी जाएगी। ये भर्तियां अलग-अलग 15 से ज्यादा विभागों में होगी। इन परीक्षाओं के लिए कलैण्डर जारी कर दिया गया है। इसे 15 अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान में पहली बार भर्ती परीक्षा की तारीख के साथ ही रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी जानकारी भी कलैण्डर में दी जाएगी।

आपको बता दें कि राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं के इतिहास में यह शायद पहली बार ऐसा होने जा रहा है। जिसमें परीक्षा तिथि व परिणाम तिथि परीक्षा के आवेदन भरने के साथ-साथ ही बता दी जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है कि “सभी से फीडबेक लिया गया था। उसी के आधार पर हम रिजल्ट के डेट्स की घोषणा भी परीक्षा के कलैण्डर में करेंगे। इसमें हम परीक्षा के परिणाम तीन से पांच माह में कर देंगे।“

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular