Thursday, December 19, 2024
Hometrendingबीकानेर में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सप्‍लायर से....

बीकानेर में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सप्‍लायर से….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉ. बी.एल. मीणा की ओर से चलाई जा रही मुहिम के तहत आई.जी.पी. ऑफिस की विशेष टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी अवैध हथियार सप्लायर कमल बिश्नोई निवासी काकड हाल चुंगी नांका, जैसलमेर रोड़,  बीकानेरको गिरफ्तार कर उनके कब्जा से कुल चार हथियार जिसमें तीन अवैध देशी कट्टे व एक देशी गन एवं 2 राउण्ड बरामद किए हैं।

bikaner illegal weapons case
bikaner illegal weapons case

पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा व अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा के निर्देशन में गठित टीम में गंगाशहर थानाप्रभारी सुभाष बिजारणियां, हैड कांस्‍टेबल नानूराम गोदारा,  कांस्‍टेबल ओमप्रकाश राहड़, विमलेश कुमार, रविन्द्र कुमार,  सुनिल कुमार, राजेश कुमार ड्राईवर शामिल थे।

आपको बता दें कि उक्त पुलिस टीम को बीकानेर के हथियार सप्लायर कमल बिश्‍नोई पुत्र जगदीश डेलू द्वारा अवैध हथियार बेचने की ईनपूट थी। इनपुट की वजह से हथियार सप्लायर विशेष टीम की रडार में था। बुधवार को हथियार सप्लायर के बीकानेर में होने की पुख्ता इनपुट होने पर गंगाशहर थाना व टीम द्वारा जाल बिछाकर कल देर रात दो अवैध हथियार व दो राउंड सहित गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को इसकी निशानदेही पर एक देशी कट्टा व एक देशी हाकी गन बरामद की है। अभी पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। मुल्जिम को रिमाण्ड पर लिया गया है।

निजी अस्‍पताल में महिला की मौत का मामला, डॉक्‍टर तलब, धरना ….

बीकानेर संसदीय सीट की अजब-गजब कहानी, यहां मौसेरे भाइयों का ‘अपने’ ही नहीं दे रहे साथ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular