बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मिलनसारिता की मिसाल कहे जाने वाले बीकानेर के पूर्व मेयर भवानी शंकर शर्मा (भवानी भाई) अब हमारे बीच नहीं रहे। शनिवार सुबह उनका निधन हो गया। इसकी खबर लगते ही साले की होली स्थित उनके निवास पर लोगों का तांता गया। एक निष्पक्ष पत्रकार और कुशल राजनेता के रूप में उनकी छवि के सभी कायल रहे हैं। वर्ष 1940 में जन्मे भवानी भाई अस्सी के दशक तक पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े रहे। बाद में कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए। बीकानेर के जिला प्रमुख, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर उन्होंने सेवाएं दी। इसके बाद बीकानेर सीट से मेयर का चुनाव जीतकर अपनी मिलनसारिता के मायने भी बता दिए। शर्मा के नजदीकी एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा शनिवार शाम साढ़े चार बजे साले की होली स्थित निवास से रवाना होगी। अंतिम संस्कार नत्थूसर गेट के बाहर सेवगों की बगेची स्थित श्मशान गृह में किया जाएगा।
- Advertisment -