सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोलायत विधानसभा सीट से लगातार सात बार जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्व मंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी सोमवार को यहां अपने निवास बरसलपुर हाउस में अपनी पुत्रवधू पूनम कंवर की उम्मीदवारी को लेकर पत्रकारों से अपने चिर-परिचित अंदाज में मुखातिब हुए। कोलायत विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूनम कंवर की पहली प्रेस कांफ्रेंस के दौरान देवीसिंह भाटी उनके साथ मौजूद नहीं थे, बल्कि वे अपने निवास के गलियारे में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका सहित अपने समर्थकों के बीच घिरे हुए बैठे थे।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद पत्रकारों से औपचारिक बातचीत के दौरान पूनम कंवर की उम्मीदवारी को लेकर भाटी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा राजनीतिक के क्षेत्र में भी मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। पार्टी की पहली सूची में बीकानेर जिले की चार में से दो सीटों पर महिलाओं को टिकट देना, इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
भाटी ने खुद की दावेदारी से जुड़े सवाल पर कहा कि मैंने बार-बार यह कहा था कि इस बार मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, हालांकि इससे मेरे समर्थकों में कुछ निराशा भी हुई, लेकिन अब वो बात समझ गए है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और वसुंधरा राजे के निर्णय को मैं शिरोधार्य मानते हुए अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार और तत्पर रहूंगा।
जिले की चार में से तीन सीटों बीकानेर पश्चिम, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा के प्रत्याशियों के चयन को लेकर पूछे गए सवाल पर भाटी ने साफतौर पर कहा कि जिनके खिलाफ आमजन में लगातार रोष है, उन्हें लेकर पार्टी को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
पहली सूची में ही नजर आ गया सीएम राजे का दबदबा, बीकानेर में भी…
प्रेस कांफ्रेंस : पूनम कंवर ने मंझी हुई नेता की तरह बेबाकी से दिए सवालों के जवाब, देखें वीडियो