बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में ग्वाल बाल शिक्षा निकेतन सैकंडरी स्कूल की छात्रा भजनीता साध का चयन हुआ है। शाला प्रधानाध्यापक संतोष रंगा ने बताया कि भजनीता ने 3 गोल्ड मैडल के साथ ही सर्वश्रेस्ठ तैराक का पदक भी जीता।
भजनीता 13 से 18 सितम्बर तक सीकर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगता में भाग लेंगी। भजनीता का उपलब्धि पर शाला में सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ और विद्यार्थियों ने भजनीता को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।