जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गर्मी कहर बरपा रही है। हीटवेव का दौर लगातार जारी रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। हीटवेव से जान को खतरा भी बढ गया है। इस बीच, भजनलाल सरकार ने सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को अगले दो दिन जिलों में कैंप करने के निर्देश जारी किए हैं। कैंप के दौरान अफसरों को हीट वेव और मौसमी बीमारियों सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करके उन्हें दुरुस्त करने का काम करना होगा।
सीएम की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद वे कलक्टर, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों के साथ उस पर मंथन करेंगे। प्रभारी सचिव 30 को जयपुर लौटेंगे और 31 मई को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। इसके बाद रिपोर्ट सीएम भजनलाल शर्मा को भेजी जाएगी।