








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने के करीब डेढ़ महीने बाद भजनलाल शर्मा आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। यह मुलाकात औपचारिक थी या कोई एजेंडा, इसे लेकर अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सीएम शर्मा की वसुंधरा राजे के साथ करीब आधे घंटे मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि सीएम बनने के बाद भजनलाल की वसुंधरा से आज पहली मुलाकात हुई है।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इन दिनों भाजपा के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए है। वे बीते डेढ महीने में पार्टी कीकई बैठकों में भी नजर नहीं आई। हालांकि, विधानसभा सत्र की कार्यवाही में वे जरूर पहुंची।





