Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingबीकानेर में क्रिकेट पर सट्टा, सात सटोरिये गिरफ्तार, लाखों का हिसाब-किताब मिला

बीकानेर में क्रिकेट पर सट्टा, सात सटोरिये गिरफ्तार, लाखों का हिसाब-किताब मिला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने कुख्‍यात अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच अब क्रिकेट के सटोरियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बांग्लादेशइंग्लैंड के बीच चल रहे टी-20 मैच पर सट्टा लगाते सात सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से उपकरण जब्‍त कर लिए है। सटोरियों के पास से लाखों रुपए का हिसाब-किताब मिला है।

पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि मघराज मूंधड़ा के मकान में बुकी सट्टा चल रहा है। इस पर पुलिस ने रेड मारकर मौके से सात सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी शैलेष पुत्र हरिराम वर्मा, हनुमानगढ़ टाऊन निवासी पवन कुमार पुत्र प्रेमरतन नाईकेसरीसिंहपुर निवासी भरत कुमार पुत्र बलदेवराम अरोड़ा, श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी सुरेश कुमार पुत्र घनश्याम राठी, आडसर बास निवासी गौरीशंकर पुत्र विजयराज नाई, प्रवीण पुत्र रामावतार वर्मा, और पवन कुमार पुत्र नानूराम दरख को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्‍जे से 1.50 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब, एक कांफ्रेंस मशीन, 2 लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 2 एलईडी, 10 मोबाइल चार्जर, 3 चार्जिंग प्लेट, 1 हिसाब की डायरी भी जब्‍त की गई है। इस कार्रवाई में एसआई बलवीरसिंह, हैडकांस्टेबल आवड़दान, हैडकांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, गोरखाराम, रमेश व ड्राइवर रामनिवास शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular