Friday, January 10, 2025
Hometrendingकांग्रेस के राज में ही हुआ बेहतर विकास: डॉ. कल्‍ला

कांग्रेस के राज में ही हुआ बेहतर विकास: डॉ. कल्‍ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने सोमवार सुबह जनता प्‍याउ के पीछे नायकों का मोहल्‍ला में जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया। उसके बाद  दो बजे बडा बाजार क्षेत्र के बैदों के चौक में जनसंपर्क किया। में बैठक थी। तीन बजे चौपडा बाडी, चार बजे पाबू बारी क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में डॉ. कल्‍ला के साथ युवक कांग्रेस के देवेन्‍द्र बिस्सा, पूर्व पार्षद धन्‍ने सिंह राजपुरोहित आदि शामिल रहे।

सोमवार को ही दोपहर बाद बैदों के चौक में आयोजित नुक्‍कड सभा के दौरान डॉ. कल्‍ला को गुड से तोला गया। तोल के काम में लिया गया गुड पिंजरा पोल की गायों के लिये भेज दिया गया। बैदों के चौक में आयोजित नुक्‍कड सभा में डॉ. कल्‍ला ने कहा कि बीकानेर शहर का बेहतर विकास कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान ही हुआ है। ऐसे में  लोगों से अपील है कि वे कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर विकास के पहिये को दोबारा से शुरू करें।

उन्‍होंने कहा कि जब वे कांग्रेस सरकार के समय मंत्री, विधायक अथवा वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष रहे उन्‍होंने बीकानेर में विकास के हर कार्य को गति दी। डॉ. कल्‍ला ने बताया कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल के दौरान उनके ही (डॉ. कल्‍ला) प्रयासों से शहर में पीने के पानी का बेहतर प्रबंध किया गया। सिवरेज की व्‍यवस्‍था सुदढ की गई। चार विश्‍व विधालय खोल गए। चार इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए। दो महिला कॉलेज, चार नेशनल लेवल के रिसर्च संस्‍थान बीकानेर में आये। मंडिया बनी, बीकानेर का समग्र विकास हुआ। पिछले पांच सालों में बीकानेर शहर में विकास के काम ठप हो गए हैं। कार्यक्रम के दौरान जयपुर से आये बीकानेर निवासी नंदकिशोर पुरोहित ने डॉ. कल्‍ला का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्‍द्र आचार्य ने किया।

भाजपा स्टार प्रचारक योगी ने श्रीडूँगरगढ़ में की जनसभा, वीर सपूतों को किया याद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular