जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना के बढते संक्रमण के बीच बुधवार को अच्छी खबर सामने आई है। आज एक ही दिन में 505 मरीज कोरोना की बीमारी से रिकवर हुए है। वहीं, 477 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। है।
आपको बता दें कि आज प्रदेश में कुल 326 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं, प्रदेश में कोरोना से 5 मौत भी दर्ज की गई।
आज जयपुर में 60, धौलपुर में 55, जोधपुर में 35, पाली में 34, अजमेर में 6, अलवर में 2, बाड़मेर में 12, भरतपुर में 29, भीलवाड़ा में 5, बीकानेर में 8, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 17, दौसा में 2, धौलपुर में 55, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 5, हनुमानगढ़ मे 2, झालावाड़ में 1, झुंझुनूं में 15, जोधपुर मे 35, करौली में 1, कोटा में 1, नागौर में 16, सवाई माधोपुर में 3, सीकर में 4, सिरोही में 3, उदयपुर में 5 तथा दूसरे राज्य से आकर उपचार कराने वाले 3 मरीजों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कोरोना से घबराना नहीं, राजस्थान में अब तक 10 हजार से ज्यादा संक्रमित हुए ठीक