Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थानबेनीवाल के रोड शो में होगा 1000 बुलेट मोटरसाइकिल सहित डेढ़ हजार...

बेनीवाल के रोड शो में होगा 1000 बुलेट मोटरसाइकिल सहित डेढ़ हजार वाहनों का काफिला!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
नागौर (अभय इंडिया न्यूज)। तीसरे मोर्चे की बात करने वाले खींवसर के विधायक हनुमान बेनीवाल आगामी 29 अक्टूबर को जयपुर में प्रस्तावित किसान हुंकार रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेशभर में समर्थन जुटा रहे हैं, इससे विरोधियों की नींद उड़ी हुई है। शुक्रवार को नवलगढ़ में उनकी सभा में उमड़ी भीड़ भी बड़ी पार्टी की सभा से कम नहीं थी। अब 29 की रैली से पहले वे 28 अक्टूबर को जयपुर में 10 किलोमीटर लम्बा रोड शो करेंगे।
बेनीवाल के समर्थकों का दावा है कि रोड शो में 1000 बुलेट मोटरसाइकिल, 500 टे्रक्टर एवं 1000 गाडिय़ों का काफिला विधायक बेनीवाल के साथ चलेगा। समर्थकों का यह भी दावा है कि यह रोड शो अब तक का सबसे बड़ा रोड शो होगा। रोड शो जयपुर के नारायण विहार से शुरू होकर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, गुर्जर की थड़ी, रिद्धि सिद्धि मोड़, गोपालपुरा मोड़ से ब्रिज के नीचे से टोंक फाटक की ओर मुड़कर टोंक फाटक पुलिया होते हुए लक्ष्मी मंदिर सिनेमा से विधानसभा टी पॉइंट स्टेट मोटरगेराज के पीछे खाली पड़े स्थल पर समापन होगा।
https://abhayindia.com/do-not-see-the-system-death-wells-dozens-of-people-injured-in-one-and-a-half-months/
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular