बीकानेर abhayindia.com लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना से ठीक एक दिन पहले बुधवार को बीकानेर जिले में आतंकी हमले की सूचना ने समूचे सिस्टम की नींदें ही उडा दी। यहां से करीब 13 किलोमीटर दूर नाल सिविल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की सूचना से हडक़ंप मच गया। इसके तत्काल बाद एटीएस कमांडो, पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।
इस दरम्यान लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, नाल एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच पीबीएम अस्पताल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। इलाके में आतंकी हमले खबर की लोगों के बीच चर्चाएं होने लगी। इसके बाद में सभी को पता चला कि ये तो पूर्वाभ्यास (मोकड्रिल) है। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
बीकानेर संसदीय सीट : सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, ऐसे मिलेंगे नतीजे….