Saturday, July 19, 2025
Hometrendingमुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का पोर्टल खुलने से पहले करना होगा जनाधार...

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का पोर्टल खुलने से पहले करना होगा जनाधार या डीजी-लॉकर में दस्तावेजों का अपडेशन

जयपुर Abhayindia.com सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ के लिए पोर्टल जल्द खोला जाना है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं-12वीं की अंक तालिकाओं का डेटा व अन्य जानकारियां समय रहते राज ई-वॉल्ट डिजी लॉकर या जनाधार में अपडेट (अद्यतन) करवा लें।

निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ के तहत निःशुल्क कोचिंग करवाए जाने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए पोर्टल शीघ्र खोला जावेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि योजना के लिए सत्र 2024-25 से लागू नवीनतम संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी जनाधार में मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित जानकारी तथा राज ई-वॉल्ट डिजी लॉकर में 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिकाओं का डाटा समय रहते हुए अपडेट (अद्यतन) एवं आवश्यकतानुसार त्रुटि सुधार सुनिश्चित कर लें। ताकि पोर्टल खुलने पर आवेदन के समय संबंधित दस्तावेजों से संबंधित डेटा, योजना के पोर्टल पर ऑटो-फेच हो सके।

मोदी ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग’ योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से करवाने के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओं से निःशुल्क कोचिंग करवायी जानी है। गौरतलब है कि आमजन खासकर युवाओं में इस योजना के प्रति खासा क्रेज देखा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular