Friday, January 17, 2025
Hometrendingपब्लिक पार्क जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें, आज और कल...

पब्लिक पार्क जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें, आज और कल रहेगी ये व्‍यवस्‍था…. 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गर्मी के प्रकोप के कारण पब्लिक पार्क में लोगों की परिवार-बच्चों सहित आवक को देखते हुए वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। यातायात विभाग ने ज्यादा भीड़-भाड़ और संभावित दुर्घटनाओं के मद्देनजर 5 व 6 जून को राजपत्रित अवकाश के कारण इस पार्क में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। पब्लिक पार्क के सर्किट हाउस गेटतुलसी सर्किल गेटकुंजगेटफोर्ट डिस्पेंसरी गेटपी.पी. ब्रांच गेटरथखाना गेट से समस्त प्रकार के वाहनों का पब्लिक पार्क में आवागमन बंद रहेगा। सुगम आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों से यातायात निर्धारित किया गया हैं। 

जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि नई व्यवस्था में सर्किट हाउस गेट से तुलसी सर्किल/रथखाना जाने वाले वाहन गेट के पास की दोनों तरफ गलियों से होकर आ-जा सकेंगे। इसी प्रकार तुलसी सर्किल गेट से वाहन अग्रसेन सर्किल/अम्बेडकर सर्किल की तरफ आ-जा सकेंगे। रथखाना गेट से सदर थाना रोड/फोर्ट डिस्पेंसरी-जूनागढ़ की तरफ वाहनों का आवागमन रहेगा।

अब ऐसा हो जाएगा प्रबंध, बीकानेर में 30 साल तक नहीं रहेगी पेयजल की समस्‍या!

बीकानेर : एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर में लगी भीषण आग से लाखों का सामान खाक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular