Thursday, January 9, 2025
Hometrendingबेसिक पी.जी. कॉलेज में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

बेसिक पी.जी. कॉलेज में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के स्नातकोत्तर स्तर पर प्राणिशास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय ‘‘प्राणिजात का आरंभिक काल से वर्तमान समय तक भू भौगोलिक क्षेत्रो में वितरण एवं प्राणिजात के विकासीय प्रवृत्तियों की प्रक्रिया’’ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर (डॉ.) राजाराम चोयल, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अमित व्यास एवं अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने की।

सेमिनार के संयोजक एवं महाविद्यालय प्राणिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश पुरोहित ने बताया कि माँ सरस्वती की पूजाअर्चना के साथ सेमिनार का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कार्यक्रम सहसंयोजक एवं महाविद्यालय व्याख्याता श्री सौरभ महात्मा ने विषय की जानकारी प्रस्तुत की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की प्रगति की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान एम.एससी. (पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध) के विद्यार्थियों के द्वारा अपने आलेख प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी तन्मय श्रीमाली, राजन सोनी, नंदिनी आचार्य, आराधना आचार्य, अनुश्री रंगा, मिनाक्षी सतीजा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) राजाराम चोयल ने छात्रछात्राओं को संबोधित करते हुए सेमिनार के मूल बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी और छात्रों को बताया कि विद्यार्थियों के लिए विज्ञान एक विषय नहीं व्यवहार है जिसके विभिन्न चरण एवं पद है जिन्हें प्राप्त करने के बाद ही विद्यार्थी विज्ञान की समझ को बना पाता है। उन्होंने बताया कि सेमिनार और नियमित अध्ययन के लिए किस प्रकार अध्ययन सामग्री को इकट्ठा करते हुए व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। डॉ. चोयल ने छात्रछात्राओं को उनके द्वारा प्रस्तुत आलेख एवं विचारों के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि वे किस प्रकार अपने भविष्य को आगे बढ़ा सकते हैं और जीवन में बुलंदिया पा सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अमित व्यास एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने अतिथि का आभार प्रकट करते हुए मुख्य अतिथि को साफा एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया तथा छात्रछात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय व्याख्याता वासुदेव पंवार, मीनाक्षी पुरोहित, श्वेता पुरोहित, अभिलाषा शर्मा, प्रतिभा शर्मा, योगिता आचार्य, संध्या व्यास, गणेश दास व्यास आदि उपस्थित रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular