बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की बी.कॉम. तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में शहरी क्षेत्र के अग्रणी बेसिक पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सफलता का परचम फहरा दिया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झांझडिय़ा ने बताया कि बी.कॉम. तृतीय वर्ष परीक्षा में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 98.24 प्रतिशत रहा है। इसमें से 82.45 प्रतिशत छात्र-छात्राएं प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर कॉलेज परिसर में खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी गई। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष रामजी व्यास ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवद्र्धन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. सुरश पुरोहित, व्याख्याता डॉ. महेश सारण, वासुदेव पंवार, अनिल रंगा, मुकेश व्यास, प्रभा बिस्सा, हरिप्रसाद व्यास, अमन गहलोत आदि ने भी विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता जताई।