








बीकानेर Abhayindia.com ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर से पैदल रवाना हुए अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के पदाधिकारी जयपुर पहुंच गए हैं। जयपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद भी इन पदाधिकारियों का हौसला बुलंद रहा।
प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि बीकानेर से चलकर रवाना हुए यह जज्बा हमें बहुत कुछ सिखाता है। 65 वर्षीय एक क्रांतिकारी नेता मदन मोहन व्यास जिनके पांव में छाले पड़ने पर भी वह यह कह रहे हैं कि हम बिल्कुल स्वस्थ है। वहीं, पैदल मार्च के दौरान एक कर्मचारी नेता गिरजा शंकर आचार्य अस्वस्थ होने से वापस बीकानेर लौट आए थे। अब वे स्वस्थ होने के साथ ही दुबारा यात्रा के लिए तैयार है। कर्मचारी नेता राजेश व्यास ने बताया कि कर्मचारियों का यह संघर्ष बेकार नहीं जाएगा। जिस मांग को लेकर इन्होंने पैदल यात्रा की है वह वाजिब मांग है इसलिए सरकार को इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।





