Monday, May 20, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में कांग्रेस के नए प्रभारी रंधावा ने माना- यहां चुनौती है...

राजस्‍थान में कांग्रेस के नए प्रभारी रंधावा ने माना- यहां चुनौती है बड़ी, बताया- ये ऐसे सुलझाएंगे मामला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में कांग्रेस नए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विश्‍वास जताया है कि राजस्‍थान में चल रहा सियासी विवाद जल्‍द ही सुलझा लिया जाएगा। हालांकि, उन्‍होंने माना कि यह चुनौती बहुत बड़ी है।

एक समाचार समूह से बातचीत में रंधावा ने कहा कि आज से करीब डेढ़ साल पहले पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी। वहां बहुत से झगड़े खड़े हो गए थे। नतीजा यह रहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार चली गई। मुझे लगता है वैसे ही हालात राजस्थान में बने हुए हैं। यहां सब को साथ लेकर चलने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं। एक बार मैं राजस्थान पहुंच जाऊं, फिर सबसे बात करेंगे। जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करेंगे। रंधावा ने दावा करते हुए कहा कि हम सभी समस्याओं को दूर कर लेंगे।

रंधावा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मैं बुधवार को यात्रा में शामिल होऊंगा। राहुल गांधी से भी मिलूंगा। इस दौरान राजस्थान के दूसरे साथियों से भी मुलाकात होगी।

उन्‍होंने कहा कि राहुल की यात्रा का बहुत पॉजिटिव असर है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कांग्रेस का आम कार्यकर्ता जोश में है। उसमें उत्साह का संचार हो चुका है। किसी भी पार्टी के सर्वाइवल के लिए काडर की ताकत बहुत जरूरी होती है। वो इस यात्रा से हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular