







बीकानेर Abhayindia.com स्वाश्रायी महिला सेवा संघ के तत्वावधान में एक नम्बर वार्ड में सोमवार को हनुमानजी के मंदिर के पीछे आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण के लिए शिविर लगाया गया।
इस दौरान ‘सर्वज्वरहर आयुर्वेदिक’ औषधि का वितरण किया गया। यह 16 सितंबर तक चलेगा। इसमें सुबह 8:00 से दोपहर 01:00 बजे तक लोगों को काढ़ा पिलाया गया।
बताया जा रहा है कि इसके सेवन से इम्यूनिटी बढ़ेगी। इस अभियान में महामंत्री आशा नैनवाल, रेनू कंवर, दीपशिखा, इंदू, बशीरा, स्वाति, प्रिया, परमेश्वरी, गोमती एवं स्काउट गाइड की तरफ से शिव, मुकेश आदि ने भागीदारी निभाई।



