







बीकानेर abhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कोविड-19 जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्वविद्यालय परिसर के सभी कार्यालयों एवं महाविद्यालयों को सेनेटाइज्ड किया गया। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने ट्रेक्टर स्प्रेयर्स और फोगर्स को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गृह विज्ञान महाविद्यालय की ओर से सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मास्क वितरित किए गए। श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की ओर से आयुर्वेदिक काढा एवं होम्योपैथ विभाग की ओर से आर्सेनिक एलबम 30 की डोज दी गई।
वहीं आइसीआइसीआई बैंक की विश्वविद्यालय शाखा की ओर से सभी कार्मिकों को सेेनेटाइजर की बोतलें प्रदान की गई।
इस दौरान कुलपति ने कहा कि सावधानी और सतर्कता रखते हुए कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। डब्ल्यूएचओ के अलावा केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। सभी लोग इनकी पूर्ण पालना करें। मुंह पर मास्क लगाए रखें। सोशल डिसटेंसिंग रखें और बार-बार हाथ धोते रहें।
यह रहे मौजूद
इस दौरान गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल, आयोजन प्रभारी विपिन लढ्ढा, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. जगदीश प्रसाद सेवदा, डॉ. रमेश गुप्ता सहित समस्त डीन, डायरेक्टर एवं कर्मचारी मौजूद थे।
एनुअल रिपोर्ट एंड प्रोफाइल’ का विमोचन
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र की ‘एनुअल रिपोर्ट एंड प्रोफाइल’ का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुस्तिका में केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत, मेरा देश मेरा गांव, हिन्दी चेतना अभियान सहित विभिन्न नवाचारों एवं केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी संकलित की गई है। राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र के इंचार्ज डॉ. एस. सी. मेहता ने बताया कि पुस्तिका में केन्द्र की स्थापना से लेकर अब तक की गतिविधियों का संकलन किया गया है।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…



