बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में करमीसर रोड स्थित ऐतिहासिक श्रीफूलनाथजी मंदिर तालाब मंगलवार को दीपों से जगमगा उठा।
कार्तिक पूर्णिमा (23 नवम्बर) से पहले द्वादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने तालाब के घाटों पर 7000 दीप सजाएं। इस अवसर पर विशेष पूजन भी किया गया।
बी. डी. कल्ला को जान का खतरा, एस.पी. ने कहा- …तो बख्शा नहीं जाएगा
मामे के सामने इंदु ने बदले समीकरण, बेबाक बोल से बटोर रही सुर्खियां