







स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर AUS Vs IND के मध्य खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन शनिवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रनों पर समाप्त कर दी।
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 1 विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 07 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की पहली पारी की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
इससे पहले चायकाल के कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशाने ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। लाबुशाने के अलावा ट्रेविस हेड ने 38 और मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा टिक नहीं सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 48 रन मार्नस लाबुशैन ने बनाए। इतने रन बनाने के लिए लाबुशैन ने 132 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 92 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।



