Sunday, May 19, 2024
Hometrendingसावधान! बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे नहीं डालें कचरा, लग जाएगी आग,...

सावधान! बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे नहीं डालें कचरा, लग जाएगी आग, बीकेईएसएल ने जारी की हिदायत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शहर में लगे बिजली के वितरण ट्रांसफार्मर के पास फेंका जाने वाला कचरा विद्युत तंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। कचरे में आग लगने से ट्रांसफार्मर्स में भी आग लगने की आशंका रहती है। बीकेईएसएल ने शहरवासियों से ट्रांसफार्मर्स के आसपास कचरा नहीं डालने की अपील की है।

बीईकेएसएल के सीओओ जयन्तराय चौधरी ने बताया कि कुछ लोग शहर में लगे वितरण ट्रांसफार्मर्स के आसपास कचरा डाल रहे है जिससे वहां धीरे धीरे कचरे के ढेर बनते जा रहे हैं। इन ट्रांसफार्मर्स से ही उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफार्मर्स के पास जमा कचरे में कई बार आग लग जाती है, पिछले दिनों कुछ जगह कचरे में आग लगने से ट्रांसफार्मर्स में भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे उपभोक्ताओं के यहां हो रही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

चौधरी ने बताया कि बीकेईएसएल नगर निगम से भी आग्रह कर रही है कि वह भी लोगों को ट्रांसफार्मर्स के पास कचरा नहीं डालने की अपील करें और साथ ही बीकेईएसएल के सहयोग से ट्रांसफार्मर्स के पास से कचरा हटवाने की कार्रवाई करवाएं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे न खुद ट्रांसफार्मर्स के पास कचरा फेंके और न अन्य किसी को फेंकने दे। उपभोक्ताओं की इसी जागरूकता से शहर को अनवरत बिजली की आपूर्ति की जा सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular