बीकानेर abhayindia.com नवविवाहिता को नशीला कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर उसके साथ गैंगरेप का संगीन मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में पीडि़ता के पति ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच कोलायत सीओ ओमप्रकाश चौधरी कर रहे है।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
बीकानेर : आपसी कहासुनी के चलते युवक पर चढ़ाई जीप, मौत
नगर विकास न्यास के कार्यो की कछूआ चाल पर जिला कलक्टर ने दिखाई सख्ती
पीडि़ता के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी 1 अक्टूबर की शाम को बीकानेर से गांव आ रही थी। इस दौरान बीकानेर में उसे डेह निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र लालुराम नाई व अर्जुनराम पुत्र भागीरथ नाई मिले, जो कि बाइक पर सवार थे, दोनों आरोपियों ने पीडि़ता को गांव छोडऩे का कहकर बाइक पर बिठा लिया। जहां रात्रि को करीब आठ बजे के आस-पास सांई होटल के पास आरोपियों ने पीडि़ता को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। आरोप है कि इस कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था। उसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया व छेड़छाड़ की।