








जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यग्रहण कर लिया। रेवाड़ी (हरियाणा) निवासी आनंद कुमार 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
कुमार धौलपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, राजसमंद, भरतपुर और उदयपुर के कलेक्टर और बीकानेर में संभागीय आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज में सचिव भी रह चुके हैं। इससे पहले कुमार चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2018 को स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा भी की।





