Tuesday, February 11, 2025
Hometrendingगैंगस्‍टर के नाम पर मांगे रुपए, नहीं देने पर धमकी दी, बाइक...

गैंगस्‍टर के नाम पर मांगे रुपए, नहीं देने पर धमकी दी, बाइक तोड़ दी

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का नाम रुपयों की मांग करने तथा रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर बाइक को तोड़ने का मामला सामने आया है। रामपुरा बस्‍ती की गली नंबर-2 के निवासी विक्रम सिंह राठौड़ ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को परिवाद पेश किया है।

परिवादी ने बताया कि हरीश पूनिया व एक अन्य युवक ने तीन-चार पहले मेरा रास्ता रोककर रुपए मांगे। मैंने मना कर दिया तो जान से मार देने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मुक्ताप्रसाद थाने में दी तो उन्होंने इसे गम्भीरता से नहीं लिया। आज सुबह हरीश पूनिया व एक अन्य युवक उसके घर आया और उसने रुपए की मांग की। उस समय मैं घर पर नहीं था जिसके चलते उन्होंने घर के बाहर खड़ी बाइक पर लोहे की रॉड से वार कर उसे तोड़ दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपियों में से एक ने खुद को रोहित गोदारा गैंग के लिए वसूली करने वाला सदस्य बताया। इस घटना के बाद से परिवादी का पूरा परिवार दहशत में हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular