Saturday, March 1, 2025
Hometrendingएएसआई ने दवा विक्रेता को धमकाया, पीडि़त ने एसपी को सौंपा परिवाद

एएसआई ने दवा विक्रेता को धमकाया, पीडि़त ने एसपी को सौंपा परिवाद

Ad Ad Ad Ad Ad

देशनोक/बीकानेर Abhayindia.com कोरोना आपदा के माहौल में एक ओर जहां पुलिस कोरोना वीर बनकर निष्ठा से काम कर रही है, वहीं कई पुलिसकर्मी दुकानदारों को बिना वजह डरा-धमका कर जनमान के बीच पुलिस की छवि बिगाड़ रहे है। ऐसा ही एक मामला देशनोक में सामने आया है, जहां कस्बे के दवा विक्रेता ने थाना पुलिस के एएसआई रणजीत सिंह पर अभद्रता और बिना वजह धमकाने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा है।

पीडि़त दवा विक्रेता मोहम्मद अयूब राठौड़ ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे परिवाद में अवगत कराया है कि बुधवार को अपनी मेडिकल शॉप पर बैठा था, तभी थाने का एएसआई रणजीत सिंह जाब्ते साथ आया और कांउटर पर डंडा फटकार अभद्रता करने लगा। मैंने उसे बताया कि दवा की दुकान अति आवश्यक सेवाओं में होने के कारण लॉकडाउन में हमें दुकान खोलने की छूट मिली हुई है। इसके बावजूद भी एएसआई ने अभद्रता पूर्ण रवैया बरकरार रखा। विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। एएसआई के इस रवैये से आहत दवा दुकानदार के परिवाद को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ नोखा को सौंपी है।

रिपोर्ट : लक्ष्‍मीनारायण शर्मा, देशनोक

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular