







बीकानेर Abhayindia.com विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बीकानेर के युवा अपने नाम कर रहे हैं। बीकानेर के युवा अशीष सांखला ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा कर शहर को गौरान्वित किया है।
सांखला ने अपने चाचा शिव गहलोत के सिर पर विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी बांध कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया जो कि 579.8 मीटर थी। इसी के साथ ही वह आंखो पर पट्टी बांध कर साफा बांधने में माहिर है, अलग-अलग प्रकार के साफा बांधने में माहिर है, सांखला ने बताया कि वह ऐसे काम अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए करते हैं।
सांखला ने स्वयं साफा यूं ट्यूब के माध्यम से सीखा ओर वह लोगों को साफा बांधने का हुनर निशुल्क सीखाते है।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने सांखला के सुयश पर उन्हें शुभकामनाएं दी। सभी युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करवाया। आशीष सांखला स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते है और उनके पद चिन्हों पर चलने की मंशा रखते हैं। आशीष सांखला अपने कार्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन करना चाहते है।



