Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरभक्तों का दुख हरने वाली माता है आशापुरा.... सालेह मोहम्मद

भक्तों का दुख हरने वाली माता है आशापुरा…. सालेह मोहम्मद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि पोकरण स्थित मां आशापुरा माता जी अपने भक्तों के कष्ट व दुखों को हरने वाली माता है। प्रभारी मंत्री रविवार को बीकानेर में आशापुरा भण्डारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण के भण्डार हेतु सामग्री के ट्रक को झंडी दिखाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोकरण स्थित माॅं आशापुरा माता के दरबार में आने वाले भक्तों की मन्नत व मुराद मां पूर्ण करती है। ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी ने इस अवसर पर मंत्री का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया तथा पोकरण में भण्डारा में शामिल होने का आग्रह किया।

ट्रस्ट के बी.जी.बिस्सा ने बताया कि इस अवसर पर रहेना रियाज, रूप किशोर व्यास, यशपाल गहलोत, सुरेन्द्र जोशी, रामेश्वर लाल बिस्सा, त्रिलोक नारायण बिस्सा, शान्तिलाल पुरोहित, गोपाल आचार्य, माणक सुथार, अनिकेेत, बंशी लाल, मनीष, दिलीप, नारायण बिस्सा, राहुल बिस्सा, राधाकृष्ण उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि आज अष्टमी की शाम से ग्यारस की सुबह तक भण्डारा ट्रस्ट द्वारा यात्रियों की सेवार्थ निःशुल्क भण्डारा चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि 10वीं रात्रि को कड़ाई प्रसाद होता है, जबकि दिन में जात-झडूला व रात्रि जागरण होगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष सजावट व महाआरती होगी। इस मौके पर कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, समाजसेवी रूपकिशोर व्यास, निगम प्रतिपक्ष नेता जावेद पडिहार सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

मंत्री सालेह मोहम्मद पहुंचे पीबीएम अस्पताल, लगाई फटकार, दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular