








भरतपुर Abhayindia.com भरतपुर की थाना जुरहरा पुलिस ने ओ.एल.एक्स. पर सस्ते दाम पर वाहन बेचने का विज्ञापन डालकर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी कर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवाने का काम करने बाले दो बालअचारियों सहित 5 जनों दबोच लिया है।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि इन आरोपियों को उस समय धरदबोच लिया गया जब वे एक जने के साथ ठगी करने के लिए हरियाणा की तरफ से सफेद रंग की एक क्रेटा गाडी नम्बर एचआर 30 क्यू 1827 में सबार होकर जुरहरा आ रहे थे।
बिश्नोई ने बताया कि थानाधिकारी राजवीर सिंह को मिली एक सूचना के बाद पुलिस उपअधीक्षक कामां प्रदीप सिंह यादव के निर्देशन में आदिल उर्फ आकिल पुत्र रहीश मेव उम्र 20 साल, मौमीन पुत्र मजीद मेव उम्र 19 साल ब साहिल पुत्र उस्मान मेव उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर गांव चुल्हेरा थाना खोह निवासी दो बालअपचारियों को निरुद्ध किया गया। बताया गया कि इन पांचों जनों से पुलिस ने 5 एण्ड्राईड फोन व 5 की-पेड मोबाईल मय जाली सिम तथा एक कार क्रेटा को जप्त किया है।
आरोपियों के कब्जे में मिले मोबाईलों को चैक किया गया तो सभी मोबाईलों में ओएलएक्स ऐप्प डला हुआ है। तथा भिन्न भिन्न लोगों के मोबाईलों पर अलग-अलग किस्म के वाहन सस्ती दर पर बेचने के विज्ञापन डाले हुये हैं। बालअपचारियों के कब्जे से मिले एण्ड्रोईड मोबाईल वीवो एस-1 के वाट्सअप में मोबाइल नम्बर 9923240107 के धारक को एक स्विफ्ट गाडी नम्बर एमएच 05 वीएस 4565 रंग सफेद मय आर.सी. को बेचने का विज्ञापन डाला हुआ है। उक्त मोबाईल धारक का केन्टीन स्मार्ट काड भारतीय थल सैना का नम्बरी जीए 01101768721700.00 तथा एक मैसेज मोबाईल नम्बर 9917194543 गूगल-पे नम्बर का अंकित है। बताया गया है कि फोन कर्ता द्वारा मनीसेन्ट का मैसेज भी बीती रात्रि समय 11.08 पीएम का अंकित है। इसी तरह अन्य मोबाईलों में भी ओएलएक्स के विज्ञापन डाले हुए हैं।
शार्प शूटर अरेस्ट
भरतपुर के नदिया मोहल्ला में 13 अप्रैल 2021 की रात को पुष्पेन्द्र पुत्र मदन जाट को पैरों में गोली मारकर फरार आरोपियों में से थाना कोतवाली पुलिस ने एक शार्प शूटर जगवीर उर्फ जग्गा पुत्र भूरा सिंह जाट 24 साल निवासी टोटपुर थाना उधोगनगर को गिरफ्तार करने के साथ लक्ष्मण मंदिर नीलम होटल के पास थाना अटलवंद निवासी एक बालअपचारी को निरूद्ध भी किया है।
राजस्थान : …लो हो गया उपचुनाव का मतदान, अब खुलेगा राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा
राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 3 मई तक प्रदेश में रहेगा सख्त, लेकिन…
राजस्थान में अब तक एक करोड़ 8 लाख से अधिक को कोरोना वैक्सीन – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री





