बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में रीट के परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से ठहराव व भोजन की व्यवस्था की गई है। इससे परीक्षार्थियो को काफी राहत मिली है। प्रशासन की ओर से रोडवेज बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन के दोनों ओर परीक्षार्थियों के ठहराव और भोजन की व्यवस्था की गई है। हेल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिक परीक्षार्थियों को गाइड कर रहे हैं। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल प्रत्येक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक अरुण प्रकाश शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
इधर, डीएसटी के इनपुट पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने नकल करवाने की योजना बना रहे दो युवकों को धर दबोचा। आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी योगेश यादव के निर्देशों पर एएसपी अमित कुमार के सुपरविजन में डीएसटी व पुलिस रीट परीक्षा में नकल रोकने के लिए लगी हुई थी। बीती रात डीएसटी के दीपक यादव के इनपुट पर काम करते हुए डीएसटी व जेएनवीसी पुलिस ने खतूरिया कॉलोनी के पीछे युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक की पहचान मिठड़िया बज्जू निवासी दिनेश कुमावत व दूसरे की पहचान बीछवाल निवासी प्रदीप पुत्र रामसहाय चौधरी के रूप में हुई। इनके पास से नकल के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं। टीमों का नेतृत्व डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा व जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई ने किया। इसमें सब इंस्पेक्टर मनोज यादव, एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, हैड कांस्टेबल कानदान, कांस्टेबल वासुदेव सहित डीएसटी व थाने के पुलिसकर्मी शामिल थे।