बीकानेर Abhayindia.com भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश अकेडमी के नववर्ष कैलेण्डर का विमोचन एमएलए सिद्धि कुमारी, अर्हम इंग्लिश अकेडमी के सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा द्वारा किया गया।
प्राचार्य रमा डागा ने बताया कि कैलेण्डर में वार, तिथि, पंचांग व स्कूली अवकाश सहित शाला की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है। विमोचन अवसर पर पार्षद बजरंग सोखल, सुबेदार दया सिंह, शिक्षाविद् प्रमोद सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एमएलए सिद्धि कुमारी ने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ–साथ खेलकूद गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली।